Tu Hasrat Purani
इज्जत! जो हर एक लड़की को प्यारी होती है लेकिन क्या हो लूट जाए वही इज्जत! और लूटने वाला ही उससे कहे , की मैं तुम्हें सारी जिंदगी के लिए अपनी मिस्ट्रेस बनाना चाहता हूं! जी हां ऐसा ही कुछ हुआ अवि वशिष्ठ के साथ! अवि वशिष्ठ एक मासूम लड़की जिसकी जान बसती थी अपने बड़े भाई में! लेकिन एक कार एक्सीडेंट में छोड़ गया उसका भाई उसका साथ, और थामा उसके भाई के दोस्त ने उसका हाथ! वही दोस्त जिसकी कलाई पर उसने कभी राखी बांधी थी। वह भाई मानती थी उसे! लेकिन मजबूर होकर कहना पड़ा उसे शादी के लिए हां। क्या होगा जब पता पड़ेगा उसके भाई के दोस्त को, कि जिस लड़की से वह शादी कर रहा है उस पर पड़ चुकी है सनक राजपूत की नजरें। सनक राजपूत जिसका नाम ही उसके कैरेक्टर को बयां करता है। क्या होगा जब वह वापस पाना चाहेगा अवि को? और वही अवि जिसे भाई मानती थी, उसे क्यों कहनी पड़ी उसी से शादी करने के लिए हां? जानने के लिए जरूर पढ़ें" तू हसरत पुरानी"





