
अविरा ने कहा तो दिया था, लेकिन उसे पता था कि ये सब करना उसके लिए बहुत मुश्किल होगा। वह किसी तरह किचन और आसपास थोड़ा-बहुत काम कर रही थी, जिससे लग रहा था कि टाइम पास कर रही है ताकि किसी भी तरीके से समय निकल जाए। लेकिन उसका मन अधीर को देखने के लिए बेचैन हो रहा था। सबसे बुरी बात ये थी कि अगर उसके आने के बाद कुछ होता, तो वो शायद वहां जाकर टाइम पास करने के लिए ही रुक जाती।




Write a comment ...