
माहिरा जानबूझकर संजय के हाथों को अपने इधर-उधर रख रही थी जिससे कि संजय पहले से एक सर्किट हो जाए। वैसे भी अभी से संजय माहिरा के इशारों पर नाचने लगा था। दिखाने में खूबसूरत थी और उससे भी ज्यादा उसे पूरी तरह से सेटिस्फाई करती थी।
वो जानवर था, कोई भी लड़की उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते थे, लेकिन माहिरा का टाइमिंग इतना परफेक्ट था कि वो संजय से मैच करता था। कुछ वक्त में वो लोग अपने घर में पहुंचे। संजय का बहुत बड़ा मेंशन तो नहीं था, लेकिन नॉर्मल से एक विला था जिसमें अच्छे से सरवाइव किया जा सकता था।




Write a comment ...