
देखो देखो आप लोग मेरे साथ ऐसा ऐसा प्लीज़ ऐसा प्लीज़ मत करो, मत करो, देखो प्लीज़... ये कहते हुए एक लड़की होटल के एक कमरे में सिसकते हुए पीछे जा रही थी। सामने कुछ आदमियों ने उसे घेर रखा था और सबसे आगे एक शख्स था। देखने में तो वो कमरा VIP लग रहा था, ऐसा जैसे किसी सेलिब्रिटी के लिए वो कमरा दिया गया हो। और यहां पर क्या हो रहा था, ये तो उस लड़की का चेहरा बयां कर रहा था। लड़की बस अपने आप को बचा रही थी। उसके चेहरे पर पूरी तरह से अंधेरा था — उन आदमियों की गंदी परछाई।
लड़की को जिस तरह से वो लोग हाथ लगा रहे थे, उनके इरादे साफ़ दिख रहे थे कि वो लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। कोई उसके पैरों को पकड़ कर खींच रहा था, तो कोई उसके हाथों को। कोई उसके चेहरे को किस करने की कोशिश कर रहा था। तो वो लड़की घबराकर एक आदमी की तरफ देखते हुए बोली — "मिस्टर ध्रुव राठी, मैं सिर्फ और सिर्फ इस होटल की एक वेटर हूं। प्लीज़ छोड़ दीजिए मुझे... प्लीज़, ये सब करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा।"





Write a comment ...