
सनक की बात सुनने के बाद अवि की आंखें बड़ी हो गई थीं। वो धीरे से बोली, “कम से कम रिस्पेक्ट से बात तो कर ही सकते हैं ना, आपको देखकर लगता है कि आपको किसी ने संस्कार तो सिखाए नहीं होंगे कि एक लड़की को रिस्पेक्ट देना चाहिए।”
तो सनक पूरे सनक के साथ बोला, “वैसे मुझे लगता है कि जिस लड़की के साथ मैंने एक रात बिताई है, उसे रिस्पेक्ट देने की जरूरत नहीं है। मेरी नजरों में तो तुम सच में बिकाऊ हो। तुम्हें मैंने खरीदा है, पैसे और जरूरत है तो ऑफिस आओ और ले जाओ।”





Write a comment ...