
सनक तो कमरे से निकल गया था लेकिन दिमाग में यही चल रहा था कि आखिर अकेले क्या अवि चेंज कर पाएगी क्योंकि उसने कहा था कि उसे चेंज करने की हालत में छोड़ा था। बेचारी के अंदर शक्ति ही नहीं बची थी, थोड़ी सी भी एनर्जी नहीं थी और सच में अवि बहुत मुश्किल से वॉशरूम से बाहर निकाल कर किसी भी तरीके से आ पाई थी। उसने चेंज तो कर लिया था — बिल्कुल एक लूज़ सा टीशर्ट जो ओवरसीज़ था, हद से ज्यादा — उसे पहन रखा था और नीचे एक छोटी सी शॉर्ट्स पहनकर वो चुपचाप बैठी थी। उसके अंदर हिम्मत नहीं थी कि वो कुछ कर सके।
यहां गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने वाली थी। बहुत बड़े-बड़े बिजनेसमैन और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ-साथ कुछ एक्टर्स आने वाले थे क्योंकि सनक का बिज़नेस ही यही था — फिल्म इंडस्ट्री। वो खुद अपनी फिल्म को प्रोड्यूस करता था।





Write a comment ...