13

Ab lipto mujh se

सनक बस अवि को देखे जा रहा था और उसे आइडिया भी नहीं था कि आरिक्य अवि के साथ क्या कर सकता था। यहां पर डांस के लिए अनाउंसमेंट हुई थी। भले ही वो लोगों की नजरों में सनक की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन डांस पार्टनर तो कोई भी बन सकता था। यहां पर सनक अवि को लेने के लिए आगे बढ़ा ही था कि तभी एकदम से आरिक्य ने अवि की कमर पर हाथ रख लिया और उसका हाथ पकड़कर उसे ले जाकर स्टेज पर खड़ा कर दिया।

आरिक्य को अपने सामने देखकर अवि बहुत ज्यादा खुश और कंफर्टेबल महसूस कर रही थी। उसे लग रहा था कि दुनिया-जहां अब उसके साथ था। शायद आरिक्य उसके बहुत करीब था। वो एकदम से आरिक्य के कंधे पर हाथ रखते हुए बोली, "मैं आपको सब कुछ बताऊंगी, पर आप पहले मुझसे प्रॉमिस कीजिए कि आप मेरी हेल्प करेंगे।"

Write a comment ...

Rajya singh

Show your support

I am romantic suspense thriller writer

Recent Supporters

Write a comment ...