
सनक की नज़रे इस वक्त अवि के हाथों पर थीं। क्योंकि जब वो उसका हाथ पकड़कर खींचकर ले जा रहा था, उससे पहले डांस करने के बाद अवि ने फिर से फ्लावर्स उठा लिए थे जो कि आरिक्य ने उसे दिए थे।
सनक को गुस्सा आ रहा था। उसने पहले फ्लावर्स की तरफ देखा और एक झटके में बुके को बुरी तरह से फाड़ दिया। जिससे सारे फ्लावर्स बिखर गए, लेकिन वो वैसे ही टेबल पर पड़े हुए थे।





Write a comment ...