
वो झुकना नहीं चाहता था और शायद वो होश में होता तो झुक भी नहीं पाता। ऐसा ही था सनक, किसी के सामने नहीं झुकता था, लेकिन सामने अवि थी। उसने अवि की gown को हल्के से खोलकर उसके कंधे से नीचे कर दिया। वो जानता था कि इस वक्त वो अनकंफर्टेबल फील कर रही होगी और जो gown था वो काफी हैवी था।
इसलिए ही वो अवि के gown को उतारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अवि अभी भी नींद में थी। शायद ज्यादा रन की वजह से उसकी बॉडी पूरी तरह से हीट हो गई थी। यहां पर सनक समझ नहीं पा रहा था कि अवि को किस तरह से अपनी बाहों में भर ले, कि उसे सुकून मिले, क्योंकि वो नशे में था और अपने सुकून के पास ही आया हुआ था। उसका सुकून तो यही थी, जो उसके सामने थी।





Write a comment ...