
Chapter 29
इस तरह से शेरा ने देखा कि अब सनक के दिमाग पर पूरी तरह से अवि छा गई थी, मतलब कि वो अवि को किस करने के लिए न समय देख रहा था न जगह। उसका दिमाग खराब हो चुका था। उसने खुद ही छवि के कमरे का दरवाज़ा बंद कर दिया, ताकि सिक्योरिटी के सामने दोनों की इज़्ज़त ना उतरे, क्योंकि उसे पता था कि अवि को इस तरह करने में कहीं भी शर्म नहीं थी। लेकिन लोग इस बात को कहां से कहां तक ले जाते। और इस बीच अगर मीडिया यहां पहुंच गई तो अवि का चेहरा दिख जाएगा। रिसेप्शनिस्ट ने तो पहले ही सोच लिया था कि वो अवि को परेशान करके रख देगी। हां, ये बात अलग थी कि अभी तक ये बात सनक और शेरा तक नहीं पहुंची थी।





Write a comment ...