
Chapter 33
शेरा को लग रहा था कि शायद इन सब चीजों से अवि और सनक के बीच सब कुछ ठीक हो जाए, लेकिन सब कुछ उल्टा होने लगा था। अवि को रोते हुए देखकर उसे अच्छा नहीं लग रहा था। पहले से ही काजल ने उसकी बेइज्जती कर दी थी और अब सनक ने उल्टा और जलील कर दिया, तो कौन सी लड़की रह पाएगी? वो अपनी बहन की वजह से मजबूर थी और शेरा को लग रहा था कि कुछ ज्यादा हो रहा था।





Write a comment ...