
सनक की बात सुनकर अवि हैरान होकर उसे देख रही थी। वो घबराते हुए बोली —
"कब? क्या मतलब है आपका? आप कहना क्या चाहते हैं? क्या करना होगा मुझे, अवि? और आप क्या चाहते हैं मुझसे? सब कुछ तो हो चुका है... आप, मेरा... यहां तक कि मेरी बहन की जान भी अब आपके हाथ में है। तो अब आपको मुझसे क्या चाहिए? ये लेटर्स मेरे दिल के बहुत करीब हैं, बहुत ज्यादा पर्सनल हैं। तो प्लीज इन्हें आप हाथ मत लगाइए। और प्लीज इसके बदले में आप कोई शर्त मत रखिए।"





Write a comment ...