इवान, आश्वि को लेकर अपने कमरे में आ गया था। आश्वि इवान की हरकत से परेशान थी, लेकिन उसके अंदर एक अजीब सी हलचल भी थी।
जैसे ही इवान ने आश्वि को रूम में लाकर दीवार से सटा दिया, वो तुरंत उसके होठों पर झुक गया। इवान के होठों की गर्मी और आश्वि के होठों की नरमी जब मिली, तो ऐसा लगा जैसे उनके जिस्मों में करंट दौड़ गया हो। दोनों के जिस्म अचानक से गर्म हो उठे।
Write a comment ...