लेकिन सुकून परेशान हो गई थी, अपने आप को देखकर। वो अभी भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं था, लेकिन सुकून को उससे बहुत सारी बातें करनी थीं। वो उसे अच्छी तरह समझता था, इसलिए उसने अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लिया और उदास होने का नाटक करने लगी।
जुनून ने जल्दी-जल्दी अपने और उसके कपड़े ठीक किए और फिर उसका हाथ पकड़कर उसे सोफे पर बैठाते हुए बोला, "क्या हुआ है? क्या बात करनी है जो इतना गुब्बारे जैसा मुंह फुला कर बैठी हो?"
Write a comment ...