आश्वि बस इवान को अपने आप से थोड़ा सा दूर करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब वह खुद उसमें बह गई थी। उसकी माही खुद चाह रही थी कि वह इवान के और करीब जाए और उसे वही करने दे जो वह कर रहा था। वो भी इसका आनंद ले रही थी, उसके दोनों हाथ इवान के बालों में उलझे थे, जबकि मन के एक कोने में यह एहसास था कि अगर कोई आ गया, तो मुसीबत खड़ी हो सकती है।
उधर, मिताली गुस्से में इवान से बात करने आई थी। वो जानना चाहती थी कि जब उसने शादी की बात की थी, तो इवान ने मना क्यों कर दिया था? और अब एक नौकरानी से शादी करने के लिए वो पागल क्यों हो रहा था?
Write a comment ...