आलिया को समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से अहंकार जी को क्या हो गया था। वो ऐसी बात क्यों कर रहे थे? ये डिसीजन क्या सोचकर लिया कि रेहान के साथ उसे कॉलेज जाना था? रेहान जैसे इंसान के साथ उसे कॉलेज कैसे भेज सकते थे? उसकी आंखों में डर और गुस्सा साफ नजर आ रहा था। जुनून और ईशिर दोनों ही खड़े थे।
जुनून, आलिया के पास आते हुए बोला, "अगर कोई प्रॉब्लम है तो बोल सकती हो।" इस पर आलिया ने ईशिर की तरफ देखा। वो ज़्यादातर बातें ईशिर से ही करती थी क्योंकि बचपन से वो उसके साथ रही थी।
Write a comment ...