वंशिका का दिमाग एकदम से सुन्न हो गया था। वसुधा जी ने अचानक ऐसा क्या कह दिया था? वो घबराकर आगे बढ़ी, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाती, लता जी बीच में आकर बोलीं, "क्या कहना चाहती हैं आप, वसुधा जी?"
वसुधा जी ने नजरें झुका लीं और धीरे से बोलीं, "मुझे पता है कि आप यही कहेंगी कि मेरे पास सब कुछ है। लेकिन सच ये है कि सब कुछ होने के बावजूद, कुछ चीजें ऐसी हैं जो मुझे आपसे माँगनी पड़ेंगी।"
Write a comment ...