आलिया चुपचाप कार में बैठी हुई थी, और रेहान जानबूझकर कार को बहुत धीमी गति से चला रहा था। आलिया ने अपना बैग देखते हुए कहा, "हमारे कोई भी प्रोफेसर इस कार में आकर हमें पढ़ाने नहीं वाले हैं। और अगर आपने मुझे छोड़ने का मन बना ही लिया है, तो मैं खुद जा सकती हूं।"
ये कहकर वो गुस्से में कार रोकने के लिए कहने लगी, तो रेहान ने हल्की मुस्कान के साथ कार की स्पीड थोड़ी बढ़ाई और बोला, "चल तो लूंगा, लेकिन उतना ही वक्त लूंगा, जितना मुझे चाहिए। तुम्हारे कॉलेज के सामने आकर भी मैं तुम्हारे लिए कार नहीं रोकूंगा।"
Write a comment ...