बेचारी आश्वि इवान को अपने सामने देखकर हैरान थी। वो आंखें निकालते हुए बोली, "डिस्टर्ब राय, आप... आप यहां पर क्या कर रहे हैं? कुछ दिनों में हमारी शादी है ना, लेकिन आप मरने नहीं रहे हैं! अगर मिहिका को पता चल गया तो वो न जाने क्या सोचेंगी, पर आपको तो कभी किसी चीज़ की परवाह होती ही नहीं है। शर्म तो आती नहीं आपको!"
इवान उसके चेहरे को देखते हुए बोला, "तुम्हारा होने वाला पति तड़पकर तुम्हारे पास आया है, और तुम हो कि उससे ऐसे बात कर रही हो?"
Write a comment ...