आश्वि निकली हुई थीं इवान के बारे में सोचकर, इवान ना जाने अपने साथ क्या कर रहा होगा। 2 दिन के अंदर दोनों की शादी थी और निधि के नखरे, उसका ड्रामा हो रहा था। इस बार आश्वि लगातार उसे कॉल भी कर रही थी लेकिन इवान कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। एड्रेस तो मिल गया था, आश्वि लेकर बस वहां पर पहुंचने ही वाली थी लेकिन इस बीच उसे पसीना आ रहा था कि कहीं निधि शादी के पहले इतना बड़ा तमाशा नखरा कर देगी, फिर प्रॉब्लम हो जाए आगे।
Write a comment ...