सुकून कभी भी जुनून के बाद इतनी आसानी से नहीं सुनती थी, और जुनून ये बात जानता था। इस बार तो वो जबरदस्ती भी नहीं कर सकता था, क्योंकि उसने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी थी। सुकून को ये बात खल रही थी कि अहंकार जी ने उससे क्या शर्त ली थी। वैसे भी, सुकून शर्मीली और संस्कारी टाइप की थी, तो वो अहंकार जी को बताने नहीं जाती कि उसके साथ क्या हो रहा था। और दूसरी बात ये थी कि जुनून कभी पता नहीं चलने देता, लेकिन अहंकार बजाज सामने थे।
उन्होंने ही उन दोनों को खेल खेलना सिखाया था, और जब वो उनके साथ खेलने लगते, तो हारना ही पड़ता। आखिरकार, खाने को ग्रैंडफादर थे और खून का रिश्ता था। ऐसे ही वो दोनों इतने क**** नहीं हुए थे, क्योंकि उनके खून में ही कमीना पन था। जुनून, सुकून के होठों पर लगी हुई उसकी लिपस्टिक को देखते हुए अचानक से बोला, "शादी तो जल्द से जल्द हमारी होने वाली है, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि अब ग्रैंडफादर आलिया की शादी हमारे साथ करना चाहते हैं।"
Write a comment ...