
अनिरुद्ध वंशिका को लेकर बालकनी की तरफ आ गया था बालकनी के रेलिंग से वंशिका को लगाकर उसकी तरफ देखते हुए बोला , " रात में और भी ज्यादा खूबसूरत क्यों लगती हो तुम ?"
वंशिका ने कुछ नहीं कहा क्योंकि वह बोलने की हालत में ही नहीं थी वह तो उसकी जान बचाने आई थी उसे क्या पता था कि खुद की जान बचाना उसके लिए मुश्किल हो जाएगा।

Write a comment ...